लाइव पलामू न्यूज/ हजारीबाग: गुरुवार देर रात हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अनिल शर्मा की हजारीबाग स्थित जेपी कारा में हार्ट अटैक के बाद तबीयत बिगड़ गई। उसकी छाती में दर्द की शिकायत के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर को भर्ती कराया गया। यहां जांच रिपोर्ट फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।अस्पताल के कैदी वार्ड में उसका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि गैंगस्टर अनिल शर्मा पर जेल में रहते आपराधिक घटनाओं को अपने गुर्गों द्वारा अंजाम दिए जाने का आरोप लगने पर उसे 2021 में दुमका के केंद्रीय कारा से हजारीबाग में स्थानांतरित किया गया था। इस बाबत लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि गुरुवार रात में अचानक अनिल शर्मा की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उसके मौत की भी अफवाह उड़ा दी गई थी। फिलहाल उसकी हालत ठीक है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। गौरतलब है कि विगत 23 साल से अनिल शर्मा जेल की सजा काट रहा है।