लाइव पलामू न्यूज/रांची: बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई पत्थरबाजी और उपद्रव की घटना को लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके आधार पर धुर्वा पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश को 41 का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में दीपक प्रकाश को 22 अप्रैल को पूछताछ के लिए थाने में 11 बजे दिन में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि 41 का नोटिस किसी व्यक्ति को तब जारी किया जाता है, जब पुलिस अथवा कोई भी जांच एजेंसी उसे आरोपी मानती है।
इससे पहले मंगलवार देर रात कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान पर तीन पूर्व सीएम, 5 सांसद समेत 41 लोगों पर धुर्वा थाने में केस दर्ज किया गया है। मामले में अज्ञात हजारों कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें सांसद संजय सेठ, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद समीर उरांव, सांसद सुनील कुमार सिंह, सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक अमित मंडल, विधायक बाबूलाल मरांडी, विधायक विरंची नारायण सिंह, पांकी के श्यामनंदन ओझा, शत्रुघ्न सिंह और आरती कुजूर का नाम शामिल है।
इसके अलावा जमशेदपुर के प्रदीप मुखर्जी, अनीता सोरेन, मुनचुन राय, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, ललित ओझा, केके गुप्ता, कुलवंत सिंह बिंटी, अशोक कुमार, रमेश सिंह, रमेश नाथ तिवारी, कमलेश राम, नीलम चौधरी, साधु मांझी, विमल मरांडी, आनंद यादव, त्रिलोचन कुमार पासवान, संजू पांडेय, ब्रजकांत केसरी, गुजन यादव, अमित कुमार, विकास कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, कुमकुम देवी, कामेश्वर सिंह, अमर नाथ कुमार सिंह और दीपक बड़ाईक, संजीव कुमार सिंह, अमित भैया उर्फ अमित कुमार का भी नाम शामिल है।