लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बुधवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के बेदानी मोड़ का भगवान परशुराम चौक के रुप नामकरण किया गया। युवा वाहिनी के सौजन्य से कराए गए नामाकरण समारोह में समाजसेवी बागेश्वर पांडेय व अन्य ग्रामीणों ने नारियल फोड़ कर भगवान परशुराम चौक का नामाकरण किया। इसके पूर्व ग्रामीणों की राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के साथ एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बेदानी मोड़ को भगवान परशुराम चौक के रुप में नामांकित करने का निर्णय लिया। बैठक में कहा गया कि बहुत जल्द ही भगवान परशुराम चौक पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा।
बैठक में 22 अप्रैल को डालटनगंज में भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार जन्मोत्सव शोभायात्रा में भाग लेने के लिए गांव गांव में जागरुकता अभियान चलाते हुए आमंत्रित करने की बात कही गई। नामाकरण समारोह में उपमुखिया प्रवीण पांडेय,आलोक पांडेय,अमीत पांडेय,दिनेश पांडेय,छोटू पांडेय, मुकेश पांडेय,संजीत पांडेय,उज्जवल पांडेय,परितोष पांडेय,मनीष पांडेय व प्रवीण पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद थें।