लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले में लगातार तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हमेशा सामाजिक मुद्दों को लेकर सक्रिय रहने वाली संस्था ” वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ” अनवरत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम आज टीम वरदान जनता शिवरात्रि कॉलेज पहुंची और वहां बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के सड़कों पर कदापि न उतरने की अपील की। संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि’ आपमें से ही कोई इस देश का भावी पीएम, सीएम, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, पुलिस अफसर आदि बनेगा इस लिए हमें हमारे देश के भविष्य यानि आप बच्चों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। आप सड़क पर तमाम सुरक्षा नियमों का पालन पूरी ईमानदारी से करें ताकि सुरक्षित घर पहुंचे, घर में अभिभावक आपका इंतजार कर रहे होते हैं। ”
सब इंस्पेक्टर उपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ‘ पहले संयुक्त परिवार हुआ करते थे इसलिए अनेकों भाई बहन घर में थे पर अब माता पिता की सारी आशा आपसे जुड़ी है, अब एकल परिवार का दौर है। इसलिए आपका सुरक्षित रहना बेहद जरुरी है, आप तमाम सुरक्षा नियमों को अपने जीवन में अपनाएं ताकि आप एक सभ्य, सुसंस्कृत समाज का निर्माण कर सकें’। संध्या अग्रवाल ने ‘ पथिक सड़क संभलकर चलना.. गीत के जरिये बच्चों को भावविहृल कर दिया। मौके पर बेबी विश्वकर्मा और कॉलेज के शिक्षक थें।