लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत 7 मई को रेहला थाना क्षेत्र के भोलाटांड जिबराईल अंसारी ने अपने 15 वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी के अपहरण का आरोप लगाते हुए विकास चौधरी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसके आलोक में पुलिस अनुसंधान कर रही थी। इसी क्रम में 8 मई को साजिद का शव खूटीसोत नदी के दो बड़े पत्थरों के बीच फंसा मिला था। इसी क्रम में पुलिस ने उपेंद्र चौधरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके साले की पत्नी से जिबराईल अंसारी के अवैध संबंध था।
जिसकी चर्चा पूरे गांव में थी। इसी कारण बदला लेने के उद्देश्य से मैंने और मेरे साला ने साजिद को बहला फुसलाकर खुटी सोत नदी की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त उपेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापेमारी कर रही है। इस अभियान में थाना प्रभारी नेमधारी रजक, पुअनि अलखनाथ चौबे, सअनि शिवा जी सरदार व सशस्त्र बल शामिल थें।