लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: बरडीहा थाना की पुलिस ने न्यायालय के निर्देशानुसार पलामू जिले के दो उग्रवादियों के घर पर ढोल बजाकर आत्मसमर्पण करने के लिए इस्तेहार चिपकाया। इस्तेहार के माध्यम से उन्हें चेतावनी दी गई कि एक माह के भीतर अगर उन्होंने पुलिस या न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बरडीहा थाना में आईपीसी एवं 17 सीएल एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चौआ चट्टान निवासी तपेस्वर रजवार के पुत्र दीपक रजवार तथा हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लादी निवासी स्वर्गीय बालकेश सिंह के पुत्र लल्लू सिंह काफी समय से फरार है। इसलिए न्यायालय के निर्देशानुसार दोनों के घर जाकर चौक चौराहों पर इस्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने कहा कि बरडीहा थाना क्षेत्र के कौआखोह गांव निवासी सलगा पंचायत के निवर्तमान मुखिया दीपक सिंह के घर पर दोनों उग्रवादियों ने हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की थी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *