लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन AISF के पलामू जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे उर्फ विदेशी पांडे और कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार के असामयिक निधन से इप्टा परिवार मर्माहत है। छात्र नेताओं का असमय चला जाना जितना उनके परिवार के लिए दुःखद है, उतना ही यह सांगठनिक क्षति भी है। गुरुवार की अहले सुबह बनारस से मेदिनीनगर लौटने के क्रम में सासाराम हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। जिसमें तीन लोग सवार थे। इस भीषण सड़क दुर्घटना में विदेशी पांडेय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि राहुल की मौत से BHU ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गयी। वहीं बिट्टू कुमार का इलाज सासाराम में ही चल रहा है।
इस तरह दो उभरते छात्र नेताओं का चले जाना एक अपूरणीय क्षति है। ये दोनों छात्र नेता एआईएसएफ के रीढ़ की हड्डी थे।
छात्र नेताओं के निधन पर इप्टा के शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र मिश्रा, केडी सिंह, सुरेश सिंह, मृतुन्जय शर्मा, राजीव कुमार, प्रेम प्रकाश, राजीव रंजन, संजीव ठाकुर, अजीत कुमार, शशि पांडे, अमित कुमार भोला, संजय तिवारी, लोकेश आनंद, रविशंकर सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।