लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हुसैनाबाद में सत्र 2023- 24 में वर्ग 6 व 9 के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।इस विद्यालय में हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड के छात्राओं का भी नामांकन होगा। इच्छुक अभिभावक 20 अप्रैल 2023 तक विद्यालय अवधि में पहुंच कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ।
इस बाबत विद्यालय की वार्डन राकी मुक्ता ने बताया कि सत्र 2023- 24 के लिए हुसैनाबाद में वर्ग 6 – 75 व वर्ग 9 – 7 हैदरनगर में वर्ग 6-50 वर्ग 9- 11 तथा मोहम्मदगंज में वर्ग 6- 50 व वर्ग 9- 16 छात्राओं का नामांकन होना है।नामांकन के लिये स्थानीय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,बी पी एल नम्बर, बैंक खाता संख्या के साथ पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अनिवार्य है । नामांकन में अनाथ,एकल अभिभावक,दिव्यांग,नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।विशेष जानकारी के लिए विद्यालय के 9031483879 पर सम्पर्क किया जा सकता है।