लाइव पलामू न्यूज/रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो दिनों के झारखंड बिहार बंदी आहूत की है। यह बंदी 20 व 21 अप्रैल को है। 20 अप्रैल की मध्य रात्रि से ही बंदी शुरू हो जाएगी। बंदी की घोषणा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के द्वारा की गई है। इसे लेकर पार्टी प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि विगत 3 अप्रैल 2023 को चतरा – पलामू के बॉर्डर इलाके के लावालौंग थाना इलाके के गरहे जंगल में चतरा एसपी राकेश रंजन द्वारा फर्जी मुठभेड़ करते हुए पार्टी के स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य गौतम पासवान, अजित उरांव व तीन सबजोनल कमिटी सदस्य अमर भोक्ता, अजय यादव व संजीत भुइयां को आत्मसमर्पण करवाने के नाम पर पकड़ कर उन्हें निर्ममतापूर्वक मार दिया था। पार्टी इसकी कड़ी निंदा व भर्तसना करती है। इससे हमारे संगठन को बड़ा झटका लगा है और यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
प्रतीक ने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया कृत्य है। इस घटना के विरोध में संगठन 48 घंटे की बंदी की घोषणा करती है। बंदी से आवश्यक सेवा जैसे दूध, एम्बुलेंस, अखबार व अन्य जरूरी सेवा को मुक्त रखा जाएगा। संगठन ने आम लोगों से इस बंदी को सफल बनाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को गरहे जंगल में पुलिस, अर्धसैनिक बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। घटना में पांच नक्सली मारे गए थे। इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया था। इस घटना से संगठन को तगड़ा झटका लगा था। वहीं राज्य के डीजीपी ने नक्सलियों से लोहा लेनेवाले जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था। और जवानों के बीच इनामी राशि भी वितरित किया था। इस दौरान डीजीपी ने कहा था कि पलामू – चतरा सीमांत इलाके में सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की कमर बुरी तरह से टूट गई है।