लाइव पलामू न्यूज: विगत कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार आधिकारिक तौर पर जय शाह का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नये बॉस के तौर पर घोषित किया जा चुका है।बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए चुन लिया गया है। वो इस पद पर मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल नवंबर में खत्म होगा। 35 वर्षीय शाह आईसीसी के इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन होंगे।
बता दें कि पिछले 5 साल से बीसीसीआई के सचिव के तौर पर जय ने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दुनिया के ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड के प्रशासकों के साथ उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं। इस कारण शाह को इस पद के लिए कोई चुनौती नहीं मिली। आईसीसी ने कुछ ही दिनों पहले ग्रेग बार्कले के पद छोड़ने का ऐलान किया था जो लगातार 2 कार्यकाल से ये जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं।
आईसीसी के संविधान के मुताबिक चेयरमैन को लगातार 3 कार्यकाल मिल सकता है। लेकिन न्यूजीलैंड के बार्कले ने इससे इंकार कर दिया था। जिसके बाद से ही जय के नाम की चर्चा तेज थी। जय 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे।