लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बुधवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिये 28 करोड़ 97 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कुल 157 योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इसके अलावे नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 34 प्रस्तावों पर भी समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने पर बल दिया। इसके साथ ही कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सभी पदाधिकारी इसका विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए।इसके पूर्व उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि 27 योजनाओं में से 22 योजना को पूर्ण कर लिया गया है एवं 5 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल प्राप्त आवंटन के विरुद्ध 50 योजना को स्वीकृत किया गया है जिसमें 3 योजना पूर्ण है शेष 47 निविदा की प्रक्रिया व कार्य प्रगति पर है। बैठक में वैसी योजनाएं जो कार्यकारिणी समिति के अनुमोदन के प्रत्याशा में स्वीकृत की थी। ऐसी 29 योजनाओं का आज समिति द्वारा घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त रवि आनंद,सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते, जिला योजना पदाधिकारी रमण कुमार सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।