लाइव पलामू न्यूज/लातेहार : शनिवार को मनिका थाना क्षेत्र के जानहो गांव में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की टांगी से काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुन्नी यादव शराब के नशे में रात में गाली-गलौज कर रहा था। इसलिए भतीजा शिव कुमार यादव समझाने गया और वापस अपने घर आ गया। उसके पीछे मुन्नी यादव टांगी लेकर उसके घर पहुंचा और टांगी से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। आसपास के ग्रामीण पीड़ित युवक को रात में ही मनिका अस्पताल ले गये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, इसी दौरान होटवाग के पास उसकी मौत हो गयी।