लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में पंचायत शाखा से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में 15 वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित प्रखंडवार योजनाओं की जानकारी ली गई एवं अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिला परिषद तथा पंचायत समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत प्राप्त राशि के विरुद्ध किए गए खर्च की समीक्षा किया। उपायुक्त ने अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने,नियमानुसार राशि खर्च करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थें।