लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: आगामी बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के मद्देनजर मेदिनीनगर सदर एसडीओ राजेश कुमार शाह ने परीक्षा केंद्रों के आसपास के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी है। इस बाबत उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि परीक्षा में कदाचार रोकने एवं सुरक्षा को लेकर धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी व्यक्ति घातक हथियार लाठी (बूढा एवं अपंग को छोड़कर) भाला, गड़ासा, छुरा, अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत पांच अथवा पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ मजमा बनाकर नहीं चलेगा।
दाह-संस्कार,धार्मिक एवं शादी-विवाह के जुलूस पर लागू नहीं होगा। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के परिधि के अंदर कोई भी संस्था/व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित होगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/ वीक्षक/परीक्षार्थी पुलिस बल को छोड़कर कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में नहीं जाएगा। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक नहीं रहेगा या चीट-पुर्जा, प्रश्नपत्र वितरित नहीं करेगा। यह निषेधाज्ञा सिर्फ परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथि को ही लागू होगा।
गौरतलब है कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए कुल 08 केंद्र बनाए गए हैं।
1. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल, बैरिया, मेदिनीनगर,
2. राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय (जिला स्कूल) मेदनीनगर,
3. एलिट पब्लिक बी0एड0 कॉलेज चियांकी, मेदिनीनगर,
4. आर0 के0 गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय, मेदिनीनगर ,
5. राजकीयकृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय (के0जी0 स्कूल) मेदिनीनगर,
6. संत जेवियर एकेडमी स्कूल, बारालोटा, डालटेनगंज,
7. योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय, डालटनगंज,
8. बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय आबादगंज मेदिनीनगर
इन केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 13 मई को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक संचालित होगी।