लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले से आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। जहां मनिका प्रखंड के लाली गांव में चापाकल के पीने का पानी को लेकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति का हाथ टूट गया और उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। दरअसल, समलु यादव की पत्नी चापाकल से पीने का पानी लेने गयी थी। इसी दौरान पिंटू यादव और प्रदीप यादव ने पानी लेने से मना किया। जिसके बाद दोनों ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। उसकी लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। जिसके बाद समलू बीचबचाव करने गया।
जिसमें उसका दाहिना हाथ टूट गया। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मनिका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया। समलू ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट का आवेदन मिला है।मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।