लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : कोलकाता में आयोजित मिसेज इंडिया इवेंट में डाल्टनगंज शहर के बस स्टैंड निवासी ट्विंकल सिंह इन दिनों अपने हुनर के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि Indie Royal Miss & Mrs India 2023 का आयोजन Tranistics Data Technologies Pvt Ltd and Little Hub द्वारा किया गया था। जिसमें ट्विंकल ने सभी स्तर के राउंड में जीत दर्ज करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ट्विंकल की प्रारंभिक शिक्षा सैक्रेड हर्ट स्कूल एवं एमकेडीएवी से हुई। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक किया। वर्तमान में ट्विंकल कर्नाटका बैंक में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

बैंक के कामकाज के व्यस्तता के बावजूद भी उन्होंने अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत किया। कल्चरल राउंड, स्पोर्ट्स राउंड, हवायन राउंड एवं फाइनल राउंड को पार कर प्रतिष्ठित बांग्ला कलाकार रितु सेन गुप्ता के द्वारा मिसेज इंडिया का ताज ट्विंकल को प्रदान किया गया। ट्विंकल को मिसेज इंडिया का ताज मिलने की सूचना से परिजनों के साथ-साथ मुहल्ले वासियों में भी खासी खुशी है। ट्विंकल की मां मीना बताती हैं कि बेटियां सभी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा बिखेर रही हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन एवं परिवार का साथ चाहिए होता है। वहीं पिता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि छोटे शहर से बेटी ने निकल कर अपने शहर का मान बढ़ाया है, मुझे विश्वास है सभी लड़कियों के लिए ये प्रेरणा बनेगी । मौके पर अमित कुमार, सूरज सिंह, रणविजय सिंह, राखी सिंह, राजीव रंजन देव पाण्डेय आदि ढेरों ने बधाई दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *