लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां सदर थाना क्षेत्र के कौडिया पंचायत के मुखिया के देवर सत्येंद्र सिंह पर दो बच्चों की मां ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि मामले को पंचायत ने तीन दिनों तक दबाने का पुरजोर प्रयास किया। इतना ही नहीं पैसों का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने का भी दबाव बनाया गया। लेकिन पीड़िता ने किसी तरह 19 मई को सदर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। इस बाबत सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। आवेदन के अनुसार, 16 मई रात करीब 10:30 बजे सत्येंद्र सिंह महिला के घर पहुंचा। उसने यह कहा कि महिला का पति शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर गिरा है। यह सुनकर महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला सत्येंद्र ने उसका मुंह दबाया और घर से कुछ दूर सुनसान टाड़ी पर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस वक्त यह घटना घटी महिला का पति किसी तिलक समारोह में गया था। घटना के 1 घंटे बाद जब महिला का पति घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला है, पत्नी घर पर नहीं है। जिसके बाद उसने आस-पास तलाश की तो उसकी पत्नी टाड़ी पर बुरी हालत में मिली।

इसे लेकर गांव के सामुदायिक भवन में अगले दिन पंचायत हुई। जिसमें कुछ लोगों ने महिला को मायके जाने को कहा। जबकि कुछ लोग पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने को कहा। इस कारण पंचायत में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। 18 मई को फिर पंचायत हुई। जहां महिला के पति ने थाना जाने की बात कही। जिस पर कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लेकिन तीसरे दिन पीड़िता अपने पति के साथ थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *