लाइव पलामू न्यूज/रांची: शनिवार को झारखंड वासी ईद का जश्न मना रहें हैं। सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी राज्य वासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। उन्होंने कहा, शांति, एकता, हर्ष, उल्लास और उत्साह का त्योहार ईद सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।
वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी समस्त राज्यवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि ईद हर्षोल्लास, शांति, एकता और आपसी भाईचारा का संदेश देता है। मेरी दुआ है कि राज्य वासियों के जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली बनी रहे।