लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मंगलवार अहले सुबह डालटनगंज और चियांकी रेलवे स्टेशन में बीच रेलवे ट्रैक के पास एक पुलिस जवान का शव बरामद हुआ। शव की पहचान महेंद्र राम के रूप में हुई। सुआ निवासी महेंद्र धनबाद जिला में तैनात था और छुट्टियों के दौरान अपने घर पर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि जवान ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। दरअसल, पलामू सदर थाना पुलिस को मंगलवारअहले सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि महेंद्र छुट्टी में अपना घर ढ़ालने गांव आया था। घर को लेकर परिवार में कुछ विवाद भी हुआ था। जिसके बाद सोमवार रात से महेंद्र गायब था। जिसके मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ । पोस्टमार्टम के बाद पलामू पुलिस लाइन में जवान को सलामी दी जाएगी। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।