लाइव पलामू न्यूज/लातेहार : पीटीआर क्षेत्र के छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे का शव संदिग्ध हालत में मिला। यह मामला दो दिन पहले का है। लेकिन घटना का खुलासा रविवार को
हुआ। बताया जा रहा है कि हाथी के बच्चे की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण लगी चोट के कारण हुई है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से बचते रहे। हाथी को बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया गया। विभाग ने इस घटना को पूरी तरह से गोपनीय रखा।
इस बारे में पूछे जाने पर हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का शनिवार को ही पोस्टमार्टम किया गया था। जिस स्थिति में हाथी के बच्चे का शव मिला उससे प्रतीत होता है कि ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आयीं हैं। जिससे उसकी मौत हो गयी। हाथी के बच्चे की उम्र चार से छह महीने के बीच की होगी। उसका वजन भी करीब दो क्विंटल होगा। संभावना है कि हाथियों का झुंड तालाब का पानी पीकर मेढ़ के ऊपर चल रहा होगा। इसी बीच धक्का-मुक्की में हाथी का बच्चा नीचे गिर गया होगा। जिससे वह घायल हुआ और उसकी मौत हो गई है।