लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मंगलवार को युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि संपूर्ण मेदिनीनगर नगर निगम के पैंतीस में से पच्चीस से अट्ठाईस वार्ड में भीषण पानी संकट व्याप्त है और इन सभी वार्डों के लगभग घरों के पेय जल श्रोत सूख चुके हैं। सप्लाई पानी की हालत खराब है और बहुत वार्डों में सप्लाई पानी का अभी तक व्यवस्था भी नहीं है। पेयजल एक बुनियादी जरूरत है, सभी व्यवस्था और टैक्सों को देने के बाद भी निगम वासी अगर पीने के पानी को तरसे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस समस्या को लेकर आज आशीष भारद्वाज ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया कि कम से कम हरेक वार्ड में तीन टैंकर पानी प्रत्येक दिन दिया जाए।
ताकि निगम वासी कम से कम अपना ज़रूरी घरेलू काम कर सके। आशीष भारद्वाज ने आगे बताया कि हमने इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पहले भी दो – चार बार नगर आयुक्त कार्यालय को समाधान के प्रयासों के साथ ज्ञापन दिया था। मैंने पूर्व में पेय जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी मिलकर दोनो नदियों के तटों को बांधकर इन पर बराज़ बनाकर टंकी से तथा सेकंड फ़ेज़ पाईपलाइन को चालू कर शहर को इस भीषण जल संकट से निजात दिलाने का आग्रह किया था। पर यहां का क्षेत्रीय मंत्री होने के बावजूद भी उन्होंने इसपर संज्ञान नहीं लिया।
शहर के पास केचकी और अमानत दो नदियों का संगम होने के बावजूद भी हम भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं इसका एकलौता कारण सरकारी उदासीनता ही है। ये सरकार की विफलता है की सारी व्यवस्थाओं कोयल, अमानत जैसे जीवनदायी नदियों के होने के बावजूद भी हम ड्राई ज़ोन है और पीने के पानी का भी इंतज़ाम नही कर पा रहे हैं। ऐसे सरकार को तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।