लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: शनिवार को जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रमना थाना क्षेत्र में एनएच 75 सड़क पर बहीयार मोड़ पर मोटरसाईकिल और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान धुरकी थाना क्षेत्र के पनघटवा निवासी रिंकू कुमार(पिता गरीबा राम) के रूप में हुई। वहीं घायलो में अरुण कुमार और प्रवीण कुमार पिता राजेंद्र राम, पनघटवा निवासी का नाम शामिल है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रमना भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया।