लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: गुरुवार को जिले के सतबरवा प्रखंड के बोहिता पंचायत के सीएसपी सेंटर का उद्घाटन बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित “वन जीपी वन बीसी ” कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में एक एक बीसी सखी का चयन किया गया है,जिसे सीएससी पलामू एवं संबंधित बैंक के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि में तेजी लाना एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना,डिजिटल लेन- देन को बढ़ावा देना एवं महिलाओं की आर्थिक गतिविधी में भागीदारी बढ़ाना है।

जेएसएलपीएस द्वारा संचालित समूह की दीदी रेणु बाला पाठक के द्वारा सीएससी के डीजीपे के माध्यम से बोहिता पंचायत क्षेत्र में जमा निकासी का कार्य किया जा रहा था। इनके द्वारा डिजीपे से जमा निकासी का कार्य बेहतर तरीके से किया गया जिसके बाद जेएसएलपीएस पलामू एवं सीएससी पलामू के सामूहिक प्रयास से इन्हें पीएनबी बैंक बीसी/सीएसपी दिया गया है। जिसका उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद एवं जेएसएलपीएस के बीपीएम लॉरेंस लकड़ा के द्वारा किया गया। राजकिशोर प्रसाद के द्वारा मौके पर सखी मंडल की दीदीयों को बैंकिंग संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की गई,साथ ही डिजिटल लेन देन संबंधित जागरूकता किया गया तथा डिजिटल फ्रॉड के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएनबी कर्मा के अधिकारी गण, सीएससी पलामू के जिला प्रबंधक, जेएसएलपीएस के कर्मी गण एवं काफी संख्या में सखी मंडल की दीदी उपस्थित थीं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *