लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को जेएमपी कॉम्पलेक्स स्थित दृश्यम इंस्टिट्यूट में चैट विथ चैंपियन सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के पूर्व भौतिकी प्रोफ़ेसर डॉक्टर एचसी वर्मा, विशिष्ट अतिथि पलामू एसपी चंदन सिन्हा ,संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, संत मरियम स्कूल प्राचार्य कुमार आदर्श, दृश्यम इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद अविनाश देव ने शॉल और बुके के साथ मुख्य अतिथि के साथ मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया । साथ ही संगीत शिक्षक श्याम किशोर पांडेय के नेतृत्व में कनक एंड ग्रुप के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया ।
मौके पर अविनाश देव ने कहा कि एचसी वर्मा के आगमन से पलामू की धरती धन्य हो गई। निश्चित तौर पर पलामू जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में डॉक्टर वर्मा से भौतिकी के विभिन्न तथ्यों पर चर्चा करके छात्र मार्गदर्शन प्राप्त कर अनेकों कठिन परिक्षाओ में बेहतर परिणाम हासिल करेगें । मौक़े पर पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पलामू में डॉक्टर वर्मा का आगमन हम सभी के लिए गौरव की बात है। हम सभी ने अपने अध्ययन काल के दौरान इनकी पुस्तकों का अध्ययन किया है। आज साक्षात सर के साथ अनेकों कठिन तथ्यों पर परिचर्चा निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर एचसी वर्मा ने कहा की हम सभी बचपन से ही भौतिकी से परिचित है मगर इससे अनजान है। एक कमरे में रखी हुई पुस्तक कुछ दिनों बाद हमे पुनः वही से प्राप्त होती है अर्थात् हमने बिना व्याख्या के न्यूटन का प्रथम नियम सिख लिया । हम सभी को किसी भी परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए विभिन्न टयूशन की नही बल्कि पढ़ाई में स्वतंत्र रूप से स्वाध्याय करने की आवश्यकता है । बेहतर डॉक्टर और इंजीनियर बनने वाले बहुत सारे छात्र वैसे भी होते है जिन्होने जीवन में कभी किसी कोचिंग का सहारा नही लिया है अर्थात सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए किसी बैसाखी की नही अपनी मेहनत की आवश्यकता होती है ।
अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए डॉक्टर एचसी वर्मा ने कहा की अगर आपने खुद की सोचने की क्षमता का विकास कर लिया तो निश्चित तौर पर आप जीवन में एक कामयाब इंसान बन जाएंगे । मौके पर बीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल के चेयरमैन बलिराम शर्मा , प्रसिद्ध सर्जन सुशील कुमार पांडेय, कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल नंद किशोर भारती, अफताब आलम, विजय दूबे, कुंदन दुबे आईआईटी खड़गपुर, फिजिक्स फैकल्टी पंकज सर, पीयूष सर, कौशल पटेल, सिद्धार्थ कुमार छोटू सहित हजारों विद्यार्थी मौजूद थें।