लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां रंका थाना मुख्यालय के चेकनाका के समीप सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में बस एजेंट ने ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है। इस बाबत दिनेश ने बताया कि जब वह अपनी ऑटो पर सवारी बैठा रहे थे, तभी बस एजेंट सतन माली ने वहां पहुंचा। उसने ऑटो में सवारी बैठाने से मना किया। लेकिन जब सवारियां ऑटो में बैठने लगीं, तो सतन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके कान और हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल दिनेश रंका थाना पहुंचा और सतन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 100?