लाइव पलामू न्यूज : यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ऐसी संभावना है कि उन्होंने कम से कम 11 महीने तक जेल में ही रहना पड़ सकता है। उनपर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाने के राज्य सरकार के फैसले पर तमिलनाडु के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि ने मुहर लगा दी है। इस मामले में 6 मई को जारी आदेश के आधार पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के मुताबिक एनएसए लगाने का फैसला 12 महीने तक लागू होगा। ऐसे में उन्हें अभी 11 महीने और जेल में रहना पड़ सकता है। बताते चलें कि पांच अप्रैल को मनीष पर एनएसए लगाया गया था। बता दें कि मनीष ने बिहार और तमिलनाडु में दर्ज सभी एफआईआर को क्लब कर जमानत देने और एनएसए को हटाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मनीष के सारे दलीलों को खारिज करते हुए वकील को मामले में हाईकोर्ट में जाने का आदेश दिया था।