लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के भवनाथपुर में महज 10 रुपये को लेकर विवाद हो गया। जिसमें ऑटो चालक एवं एक अन्य व्यक्ति ने दबंगई दिखाते हुए एक यात्री को लोहे के एंगल से पीटकर घायल कर दिया। यह विवाद मनमानी भाड़ा वसूलने को लेकर हुआ था। बताते चलें कि कुछ ऑटो चालकों के हौसले इतने बुलंद है कि ये महज तीन किलोमीटर के लिए 20 रुपया भाड़ा वसूलने पर आमादा है एवं यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार पर भी उतारू हो जाते हैं। बताया जा रहा कि यात्री ऑटो चालक को 10 रुपया दे रहा था। लेकिन चालक 10 रुपये और मांग रहा था। जिसे लेकर विवाद हुआ।
जिसके बाद टेंपो चालक और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर लोहे के एंगल और डंडे पीटकर सिंघीताली निवासी संजय राम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। घटना के संबंध में संजय ने बताया कि मैं टेपों से सिंघीताली से भवनाथपुर बाजार आ रहा था।
इसी दौरान गांव के ही टेपों चालक सुधांशु चौबे ने 20 रुपये भाड़ा की मांग की। जिस पर मैंने कहा कि मेरे पास दस रुपये है,अभी ले लीजिए आप गांव के ही हैं,बाकि बचे दस रुपये आपको दे देंगे। इसी को लेकर सुधांशु और उनके एक अन्य साथी ने लोहे के एंगल और डंडे से मारा। हालांकि इस मामले में पीड़ित द्वारा अभी तक स्थानीय थाने में शिकायत नही की गई है।