लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: कहने को तो हम 21वीं सदी के वासी हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं घटती हैं कि मन विचलित हो उठता है। कई कुरीतियां हैं जो पीछा नहीं छोड़ रही। उन्हीं में से एक है डायन- बिसाही। सरकार इसके खिलाफ लाख जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन इसकी जडें इतनी भीतर तक पैठ बनाए हुए है कि अब भी कहीं न कहीं से कोई खबर मिल ही जाती है। इसी क्रम में लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की ओरसा पंचायत के भेड़ीगंझार गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है । जहां वृद्ध दंपती को डायन-बिसाही के आरोप में सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया गया। दरअसल पीड़ित महिला ने नशे में खुद को डायन बताते हुए गांव में हुई एक महिला की मौत का कारण बताया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बैठक की। इस बैठक में भी महिला ने फिर से स्वयं को डायन बताया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उसका सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया। जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना थाने को दे दी।

 

जिसके बाद वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसका नेतृत्व महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव कर रहें थें। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रतन टुडू व रौशन कुमार व मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल निरीक्षक गौतम कुमार लकड़ा, कनीय अभियंता आशीष कुमार गुप्ता शामिल थें। टीम घटना की जांच करने के लिए घटनास्थल पहुंची तो लोगों ने बताया कुछ दिन पहले गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी।

 

वहीं रामनवमी के दिन नशे में धुत लाली देवी उस मृतका के घर पहुंची व कहने लगी कि वह डायन है और महिला की मृत्यु उसके कारण हुई है। जिसके बाद दूसरे दिन लोगों ने बैठक का आयोजन कर लाली देवी और उसके पति धनेश्वर नगेसिया को बुलाया। लाली ने फिर से वही बात दोहरा दी। जिससे भीड़ गुस्सा गई और धनेश्वर नगेसिया एवं लाली देवी की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद ग्रामीणों ने पति-पत्नी का सिर मुड़वाकर माथे पर चूना का टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाया। मंगलवार को पीड़ित दंपति को थाने बुलाकर बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *