लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां दो भाईयों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच चाकूबाजी हुई। जिसमें एक को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी पंचायत के बघमनवा टोला निवासी अजमुल्लाह अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र मुजीब अंसारी व चाकू मारने उसके चचेरे भाई फिरदौश अंसारी (पिता इदरीश अंसारी) बाहर गाड़ी चलाते थें। जहां उन दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों गांव आ गए। बुधवार की देर शाम मुजीब और फिरदौस के बीच में तू-तू मैं मैं से बात बढ़ी और चाकूबाजी तक पहुंच गई।
घटना में मुजीब घायल हो गया। जिसके बाद घायलावस्था में पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल यादव और मुजीब के परिजन ने आनन फानन में उसे भवनाथपुर सीएचसी अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चिकित्सक ने गढ़वा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद मुजीब को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेज दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई है। अब परिजन द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में आगे कार्रवाई की जाएगी।