लाइव पलामू न्यूज/लातेहार : लातेहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल पुलिस ने अमन साहू गिरोह के दो गुर्गों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत कई अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निक्की यादव उर्फ आकाश यादव उर्फ गंगा उर्फ मुखिया उर्फ विकेश जी पिता स्व मुरारी यादव (डुरुआ, लातेहार), दीपक उरांव, पिता धर्मदेव उरांव (इच्छाबार, लातेहार) के रुप में हुई है। शामिल है। उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड 7.65 mm का देसी पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, 7.65 mm का जिंदा गोली – 06, 8mm का जिंदा गोली – 05, 8mm का फायर खोखा – 02, 7.65 mm का मैगजीन 02, नकद – 7100, एक होंडा साइन मोटरसाईकल, मोबाईल – 04 बरामद किया है।

 

इस बाबत शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में अमन साहू गिरोह के अपराधी सक्रिय हैं। ये व्यवसायी व संवेदकों से रंगदारी वसूल रहे हैं। जिसके बाद एसआईटी का गठन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर पतकी जंगल के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से दो देशी तमंचा व गोलियां बरामद हुई हैं। पूछताछ में पता चला कि दोनों अमन साहू गिरोह के लिए काम करते हैं। पूछताछ में पकड़े गये दोनों अपराधियों ने बताया कि कुख्यात अपराधी अमन साहू, हरि तिवारी, सुजीत सिन्हा, युगेश्वर महतो, आशीष झारखंड की अलग-अलग जेलों में बंद हैं और जेल से ही अपने गिरोह का संचालन कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। निक्की पर जिले के अलग-अलग थाने में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दीपक पर पांच मामले दर्ज हैं।

 

एसपी ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर कुलदीप मेहता उर्फ विकेश जी के जेल चले जाने के बाद निक्की यादव के द्वारा टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर डब्लू यादव के कहने पर विकेश जी के नाम से रंगदारी वसूलता था। छापेमारी टीम में लातेहार सदर थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चन्द्रशेखर चौधरी, चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, लातेहार पुलिस निरीक्षक बबलु कुमार, लातेहार पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार महतो, रोहित कुमार महतो, कुमार सुमित यादव, राकेश कुमार राम, राज रौशन सिन्हा, देवानन्द कुमार, चंदवा सहायक अवर निरीक्षक सुनील टूटी, रविन्द कुमार सिंह, लातेहार व चन्दवा थाना सशस्त्र बल एवं सैट-01 के सशस्त्र बल शामिल थें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *