लाइव पलामू न्यूज/रांची: सोमवार को झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सरकार द्वारा पारित 60/40 वाली नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद आहूत किया है। जिसके मद्देनजर राजधानी रांची में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस, क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद व लाठी पार्टी शामिल है। इसके अलावा वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर व आंसू गैस की टीम भी तैनात हैं। सिटी एसपी शुभांशु जैन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को सुबह से ही गश्ती का निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों से वार्ता कर सांकेतिक बंद का आग्रह किया जायेगा। ताकि आमलोगों को कोई परेशानी न हो। हालांकि बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि किसी भी स्थिति को संभाला जा सके।