लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर:  मंगलवार को कोरोना के संभावित प्रसार को जिले में विफल करने व तैयारियों को परखने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत लेस्लीगंज, पाटन, चैनपुर, सदर, मनातू व हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मॉक ड्रिल का जायजा लेने उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे पहुंचे। यहां उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता व अन्य आवश्यक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। वहीं रिहर्सल के बाद उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से निपटने को लेकर पलामू पूरी तरह से तैयार है।

 

मॉकड्रिल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज अचानक तेज़ी से अस्पताल पहुंची। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी रेस हो गये। गेट खोलकर मरीज को बाहर निकालते हुए सीधे इमरजेंसी में ले गए। इमरजेंसी में पहले मरीज की स्क्रीनिंग की गयी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गयी। रिहर्सल के पश्चात उपायुक्त ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को जिले में संभावित मरीज़ों का टेस्टिंग कराने पर बल दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार,डीपीएम दीपक, लेस्लीगंज थाना प्रभारी,बीडीओ-सीओ समेत अन्य उपस्थित रहें।

 

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से हमको, आपको हम सबों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की। वहीं आवश्यकता ना हो तो भीड़ से दूर रहने की भी अपील की। उन्होंने लोगों से फेस मास्क, नियमित रूप से हैंडवाश करने तथा किसी भी प्रकार से अस्वस्थ जैसे सर्दी-खांसी, बुखार इत्यादि जैसे लक्षणों को अनदेखा न करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट करा अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *