लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में मनातू से आये बिनोद मोची ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनके रैयती ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। इसी तरह पांकी के ग्राम करार से आये खलील अंसारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 अंतर्गत योजना संख्या:24 के तहत उनके द्वारा कब्रिस्तान चाहर दिवारी की घेराबंदी करवाया गया है लेकिन तीन माह व आधा काम पूर्ण हो जाने के बाद भी कल्याण विभाग की ओर से अबतक किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया गया है। वहीं तरहसी से आये भारतीय सेना के जवान दीपक कुमार ने अपने खानदानी ज़मीन पर गोतिया के परिजन मनोज कुमार द्वारा अवैध रूप के कब्ज़ा किये जाने को लेकर शिकायत की।

जनता दरबार में पड़वा के लामीपतरा से आये परिखा भुइयां ने उपायुक्त को बताया कि उनके पुत्र का दिमागी हालात खराब है जिसके इलाज हेतू उनके पास पैसा नहीं है अतः उन्होंने उपायुक्त से कुछ आर्थिक मदद करने की बात कही इसी तरह हुसैनाबाद से आये मिथिलेश पासवान ने कहा कि उनके पुत्र के आंख में तीर लग गया है जिसके बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों द्वारा चेन्नई रेफर किया गया है जिसके बाद उपायुक्त ने रेड क्रॉस के माध्यम से दोनों फरियादियों को 20-20 हजार रुपये की मदद की। इसी तरह आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज से जुड़े आवेदन आये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *