लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों दो भाईयों के आपसी विवाद में भाई ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी थी। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए भवनाथपुर पुलिस ने मंगलवार शाम श्रीबंशीधर नगर – गढ़वा मुख्य मार्ग से आरोपी फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपी का खून लगा गंजी को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिरदौस ने अपनी पत्नी के साथ अपने चचेरे भाई के अवैध संबंध के कारण इस घटना को अंजाम दिया था।
इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बघमनवा टोला निवासी 24 वर्षीय फिरदौस अंसारी (पिता इदरीश अंसारी) ने अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय मोजीब अंसारी पिता अजीमुल्लाह अंसारी को बीते 5 अप्रैल 2023 को छाती में चाकू मार कर घायल कर दिया था।जिसकी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद से फिरदौस फरार चल रहा था। एसपी के निर्देशानुसार श्रीबंशीधर नगर डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने मंगलवार को श्रीबंशीधर नगर- गढ़वा मुख्य मार्ग से फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि मृतक मोजीब का फिरदौस की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर पंचायत में मोजीब के उपर आर्थिक दंड भी लगाया था। जिसके बाद 5 अप्रैल 2023 की शाम मोजीब और फ़िरदौस में झगड़े के दौरान फिरदौस ने मोजीब को चाकू मारकर हत्या कर दी । एसआईटी टीम में डीएसपी के अलावे थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, एसआई सहदेव कुमार साह और सशस्त्र बल शामिल थें।