लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पांकी प्रखंड के तराई पंचायत के बेसिक स्कूल के पास के घर मे अचानक आग लग गई। जिससे एक साथ चार घरें जल गईं। इससे रोजमर्रा की सामग्री सहित विक्रमा सिंह, सुरेश सिंह, भोला सिंह व राजकुमार सिंह के घर मे रखे सामान जल गये। ग्रामीणों ने मोटर पंपों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वही आग लगने की सूचना पर अग्निश्मन वाहन मौके पर पहुंची व आग बुझाने में लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम 6:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं घटना की सूचना पर पांकी अंचलाधिकारी निर्भय कुमार, पांकी थाना प्रभारी ने रंजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी निर्भय कुमार ने कहा कि घटना बहुत ही भयावह थी। हालांकि किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है, केवल समान जले हैं। तत्काल जो सरकारी सहायता मिलती है वह पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा। आगे कार्रवाई कर उचित मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर तेतराई पंचायत मुखिया राजेंद्र पांडे, डंडार पंचायत मुखिया गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता ने सहयोगी की भूमिका निभाई।