लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले में आगामी 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 1वर्ष से 19 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जाएगी। यह गोली जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलायी जायेंगी। इस आशय की जानकारी उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता के लिये आयोजित बैठक में कही। उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य व आईसीडीएस को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए कुल लक्षित 11 लाख 12 हज़ार 829 बच्चों को गोली खिलाने पर बल देते हुए कहा कि 20 अप्रैल को दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा खिलाने के लिए 25 अप्रैल को दोबारा अभियान संचालित कर दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए सभी लोग बेहतर रणनीति व माइक्रोप्लान तैयार करें।

 

इसके अलावे बैठक में डीआरसीएचओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कृमि संक्रमण से बचाव,इलाज और फायदे के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अभियान के दौरान आनेवाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उसके समाधान के विषय पर भी बात की। उन्होंने बताया कि दवा खिलाये जाने के बाद किसी को स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे में 104 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं एंबुलेंस हेतु 108 पर फोन कर सकते हैं। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टॉल फ्री नंबर 18001803024 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने जिले के सभी अभिभावकों से भी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजोल गोली खाने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है बल्कि इसे सेवन करने वाले बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है जिसे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके बच्चे 1-19 वर्ष के बीच के हैं तो वे अपने बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलायें। बैठक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व आईसीडीएस से जुड़े लोग उपस्थित थें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *