लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : बुधवार को मेदिनीनगर वन प्रमंडल अंतर्गत सभी प्रक्षेत्र के वन परिसर एवं उपवन परिसर के ग्रामों में वन अग्नि के रोकथाम हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को वन अग्नि से होने वाले प्राकृतिक नुकसानों के संबंध में अवगत कराते हुए ग्रामीणों को महुआ चुनने के क्रम में पत्तों में आग नहीं लगाने को लेकर जागरूक किया गया। एवं आग लगाने के पश्चात होने वाले क्षति के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। ग्रामसभा में वन कर्मियों ने ग्रामीणों से वनों में आग लग जाने की स्थिति में इसकी जानकारी तत्काल निकटवर्ती उप वन परिसर के प्रभारी वनरक्षी को देने की अपील की।
ताकि समय रहते वनों में आग को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावे ग्रामीणों को बताया गया कि अप्रैल से जून तक वनों में आग लगने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में वर्तमान में ग्रामीणों का वनों को अग्नि से बचाव में सहयोग अपेक्षित है। ग्राम सभा में पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग रहने की भी अपील की गयी। इसके लिये जंगल को आग से बचाकर रखने की बात कही गई।