लाइव पलामू न्यूज/गिरीडीह: बुधवार को जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमदार के शिक्षक ने फांसी पर लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक शिक्षक का नाम विनोद कुमार साव है। वर्तमान में विनोद की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई थी। विनोद हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी थें जो फिलहाल गिरिडीह के धनवारा प्रखंड के बलारा चौक में किराए के मकान में अकेले रह रहे थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा ड्यूटी करने के बाद बुधवार की सुबह शिक्षक का शव फांसी से लटका पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस जांच पड़़ताल में जुट गई है। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नही चल पाया है। वहीं घटना की सूचना पर मृतक के साथी शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सबका कहना है कि वे काफी मिलनसार व्यक्ति थें। उन्होंने ऐसा कदम ऐसा क्यों उठाया यह समझ से परे है।