लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पलामू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास के नेतृत्व में एनएच 98 मुख्य पथ पर नावा बाजार थाना के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गढ़वा से बंगाल ले जा रहे अवैध मवेशी लदे तीन पिकअप को नावा बाजार बस स्टैंड से पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि चेक पोस्ट पर तीनों पिकअप वाहन द्वारा वाहन को हाई स्पीड कर भागने का प्रयास तस्करों द्वारा किया गया था।
लेकिन पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल की तत्परता से वाहनों को पकड़ लिया गया। जिसमें से तेरह मवेशी गाय समेत तीन वाहन चालक व एक उप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्कर की पहचान राजू खान गया,बिहार निवासी के रुप में हुई है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशु मालिक व तीन पिकअप वाहन सहित चालक व उप चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर मे भेज दिया है।