लाइव पलामू न्यूज/रांची : सोमवार को हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य परिवहन सचिव के. श्रीनिवासन न्यायाधीश एस चंद्रशेखर की अदालत में हाजिर हुए। उन्होंने हाईकोर्ट से क्षमा मांगते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर अदालत के आदेश की अवहेलना नहीं की है । वे दरअसल निजी कारणों से अवकाश पर अपने घर गये थे। जिसके बाद मंत्री के निधन के कारण दो दिन का राजकीय शोक था। इस कारण अदालत में समय से जवाब नहीं दे सकें।
उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया मामले में अदालत को आश्वासन दिया कि इससे नियुक्ति संबंधित संचिका वित्त विभाग के पास अनुमति के लिए भेज दी गई है। संचिका वित्त विभाग के पास लंबित है। जैसे ही वित्त विभाग की अनुमति मिलेगी उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद सचिव के जवाब पर अदालत ने संतुष्टि जाहिर करते हुए मामले को निष्पादित कर हुए सरकार को शीघ्र नियुक्ति का आदेश दिया। परिवहन सचिव बताया कि 15 मई तक सुनील कुमार पासवान की मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के रूप में नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।