लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जाको राखे साइंया, मार सके न कोई। यह कहावत चरितार्थ हुई जिले के पोखराहा में जहां सोमवार को सतबरवा थाना क्षेत्र के हिसरा पोखराहा के आगे गम्हरिया मोड़ पर ट्रक व कार में भीषण टक्कर हुई। जिससे कि कार 15 मीटर दूर खेत के खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार एकमात्र चालक को हल्की चोटें आई।
घटना रांची मेदिनीनगर मुख्यमार्ग एनएच 39 पर दोपहर 12:30 बजे की है। इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटनास्थल से एक किमी दूर सड़क के किनारे ट्रक को खड़ाकर चालक और खलासी फरार हो गए।
घटना के संबंध में एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि कार रांची की ओर से विश्रामपुर जबकि ट्रक मेदिनीनगर से रांची जा रहा था।कार संख्या (जेएच जीरो 1बीटी0582) तथा गुजरात राज्य से पंजीकृत ट्रक संख्या (जीजेओ 5बी एक्स 8317) को जब्त कर लिया गया है। वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी बाइक से मेदिनीनगर जा रहे अकबर अली ने बताया कि कार के पीछे हमलोग अपनी बाईक से मेदिनीनगर जा रहे थे। अचानक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार करीब पांच बार हवा कलाबाजी खाते हुए जाकर खेत में गिर गया ।
ईश्वर का शुक्र रहा कि कार का बैलून खुल गया और बहुत बड़ी अनहोनी होने से टल गयी।