लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : मंगलवार को ताहिर अंसारी सेहरा और कई किसानों ने मिलकर दो मोटर चोरों को पकड़ा और सतबरवा पुलिस को सौंप दिया। इस बाबत ताहिर ने बताया आज 10 बजे दिन में बुटन अहरा सेहरा में जेएसएलपीएस लिफ्ट एरिगेशन योजना द्वारा सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर को ताला तोड़कर 2 लोग ले भागे। जिसका पता चलने पर मैंने उनका पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद जेएसएलपीएस के कर्मचारी और ग्रामीणों की मदद से दोनों चोर को पकड़ा। आरोपी की पहचान दिलीप कुमार पिता महेंद्र चौधरी नौरंगा और दिवाकर कुमार पिता बिरजू विश्वकर्मा नौरंगा के रुप में हुई है। आरोपियों ने यह कबूल किया एक मोटर हमने चोरी किया है और रविंद्र साव पोंची कबाड़ी वाले के पास 2000 में बेचा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बोहिता निवासी संतोष यादव ने बताया कि 2 महीना पहले मेरे घर से भी दो मोटर चोरी हो गई थी। वही अरुण कुमार पांडे ने बताया कि ढाई माह पहले भी एक मोटर हमारे घर से भी चोरी हुई थी। वहीं इस बाबत एएसआई इंद्र पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: प्रेम पाठक

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *