लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : मंगलवार को जिले में महिलाओं को सुरक्षित यात्रा कराने के मकसद से पिंक सिटी बस की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन प्रभारी नगर आयुक्त रवि आनंद, मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर मंगल सिंह समेत सभी वार्ड पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर किया। बस में मेयर के साथ महिला वार्ड पार्षद शामिल हुई।
इस बस की खूबी यह है कि इसमें महिलाएं सिर्फ 5 रुपये में सफर कर सकती है। नगर निगमवासियों के लिए यह पिंक सिटी बस शुरू की गई है, जो महिलाओं के लिए शहर के चारों एंट्री पाॅइंट्स से चलेगी। सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं के लिए ये चार बसें सभी क्षेत्रों में चलेंगी।
चारों बसों का रूट :
पहली बस शहर के चियांकी से लेकर बाईपास रोड से गायत्री मंदिर रोड होते हुए छमुहान चौक तक।
दूसरी बस पांकी रोड पोखराहा स्थित मेडिकल कॉलेज से रेड़मा होते हुए बायपास रोड़ होते हुए गायत्री मंदिर के रास्ते से छ: मुहान चौक पहुंचेगी।
तीसरी बस सिंगरा से बायपास रोड होते हुए गायत्री मंदिर के रास्ते से छमुहान पहुंचेगी।
वहीं चौथी शहर के शाहपुर से चलकर सद्दीक चौक के रास्ते से छमुहान तक जाएगी।
ये होंगी सुविधाएं:-
सभी पिंक सिटी बसें जीपीएस सिस्टम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से लैश हैं जिसकी मॉनिटरिंग निगम द्वारा की जाएगी। बस का संचालन कैसे हो रहा है? किस रास्ते से? इस पर पूरी नजर रखी जाएगी। एक बस में 35 से 40 यात्री तक सफर कर सकेंगे।