लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने लक्ष्य के विरुद्ध लंबित आवासों की जानकारी ली और लंबित पीएम आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उपायुक्त ने लंबित आवासों के कारणों से अवगत होते हुए बताया गया कि कहीं बालू की आपूर्ति ना होना तो कहीं तय मानक से बड़े आकार का घर निर्माण करना और लाभुकों का पलायन कर जाना आवासों के लंबित होने की मुख्य वजह है। इस पर उपायुक्त ने जिले में लंबित आवासों को पूर्ण कराने हेतु सबंधित पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर पीएम आवास से जुड़ी लाभुकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावा उप विकास आयुक्त रवि आनंद, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिले के अन्य कर्मी उपस्थित थें।