लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : मंगलवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने साप्ताहिक जनता दरबार लगाया। जिसमें जिले के दूर-दराज ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये 40 से अधिक फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इन मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये। इस दौरान पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, राशन,योजना सहित कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। उपायुक्त ने कई मामलों को लेकर अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिये। वहीं कई मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले,स्वास्थ्य,आपूर्ति संबंधित मामले,आवास व पेंशन समेत अन्य मामले आये।