लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बालू माफियाओं के खिलाफ मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने की कारवाई करते हुए सदर थाना अंतर्गत जमुने गांव से 3 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त किया। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि एसपी चंदन सिन्हा के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टर अवैध बालू लोड कर जमूने ले जा रहे थें। 2 ट्रैक्टर लेस्लीगंज और एक मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र का है । सभी ट्रैक्टरों को अग्रेतर कारवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन भेज दिया गया है । प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।