लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: सदर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां चाकू की नोंक पर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया गया। घटना 18 अप्रैल दिन दोपहर की है। जिसके बाद पीड़िता के पति ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के अनुसार जिस वक्त यह घटना घटित हुई परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थें। वह भी काम करने के लिए गांव से बाहर गया था। इसका फायदा उठाकर नवागढ़ निवासी टीपू सुल्तान अपने एक दोस्त के साथ जबरन उसके घर में घुस गया और चाकू की नोंक पर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके साथ आए दोस्त ने इसका वीडियो बना लिया। आरोपी ने किसी को इसकी सूचना दिए जाने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी है।
महिला के पति ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जब इस मामले को लेकर आवाज उठाना चाहा, तो मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई। इस कारण परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकल रहा था। लेकिन कुछ लोगों के सहयोग से थाने में आवेदन दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि मामला संदेहास्पद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।