लाइव पलामू न्यूज/पश्चिमी सिंहभूम: शुक्रवार की सुबह एक बार फिर जिले के कोल्हान जंगल क्षेत्र में आईईडी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। महिला की पहचान गांगी सुरीन के रुप में हुई है। घटना गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जाहेरगड़ा के पास जंगल के रास्ते में उस वक्त घटी जब महिला सुबह-सुबह जलावन के लिए सूखी लकड़ी चुनने जंगल की तरफ जा रही थी। इसी क्रम में अचानक उसका पैर आईईडी पर पड़ गया और जोरदार धमाके के साथ महिला के परखच्चे उड़ गए। गौरतलब है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कई गांवों में आईईडी बम बिछा रखें हैं। अक्सर ही इनकी चपेट में कई ग्रामीण आ जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद अब पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है।