लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सीबीएसई द्वारा स्थानीय ब्राईट लैण्ड स्कूल में दो दिवसीय ‘क्षमता निर्माण प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंधक रागिनी राय, ट्रस्टी रंजीत राय, प्राचार्य राहुल कुमार सिंह, सीबीएसई प्रशिक्षक चिंसु सिंह एवं अनूप कुमार डे ने किया। प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के प्राचार्य एवं शिक्षक शामिल हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ‘समावेशी शिक्षा’ विषय पर प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षकों ने प्रायोगात्मक विधि द्वारा प्रशिक्षण की शुरूआत की । इसी क्रम में सीबीएसई द्वारा निर्देशित दिव्यांग बच्चों के समावेषित शिक्षा प्रदान के दिए गए प्रपत्रों से रूबरू कराया गया।
मौके पर विद्यालय की प्रबंधक रागिनी राय ने सीबीएसई सीओई को धन्यवाद दिया तथा शिक्षक प्रशिक्षण के फायदे बताए उन्होने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता है अतः उन्हे आज बच्चों से ज्यादा अद्यतन रहने की जरूरत है। वहीं मौजूद डॉ० जी एन खान ने भी समावेशी शिक्षा पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ जी एन खान, रोटरी स्कूल के प्राचार्य अशलेष पाण्डेय, हेरिटेज इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिजु जोसेफ, एमडीएनजीजीपीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पार्थ प्रतीम गुप्ता, एलीट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बारुची पाण्डेय, वीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल के प्राचार्य मनोहर पाण्डेय, संत मरियम स्कूल के प्राचार्य आदर्श देव एवं ओरियंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धीरज मेहता उपस्थित थें।