लाइव पलामू न्यूज/लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने अपहरण कर दुष्कर्म किया। बच्ची के लापता होने की सूचना पर जब ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो वह एक बंद ईंट-भट्ठे में बेहोशी की हालत में मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पीड़िता को कुडू सीएचसी ले गयी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया । दूसरी ओर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस बाबत थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।